Compassionate Job : परिवार के किसी भी 12वीं पास सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी!

अभी तक अनुकंपा नौकरी के लिए 3 साल तक भटकना पड़ता

737

Bhopal : अब मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MP Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd) की और से बिजली कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने में बड़ी राहत दी गई। यदि किसी बिजलीकर्मी की मौत हो जाए तो उसके परिवार का कोई भी सदस्य 12वीं पास है, उसे कार्यालय सहायक के तृतीय श्रेणी के पद पर नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।

बिजली कर्मी के परिवार के लोगों को बिजली विभाग ने बड़ी राहत दी है। बिजली विभाग में अनुकंपा नौकरी के लिए 3 साल तक भटकना पड़ता था। क्योंकि, अधिकतर परिवार के सदस्य 10वीं या 12वीं तक ही पढ़ाई किए रहते हैं। इस पद के लिए आवश्यक योग्यता हासिल करने के लिए उसे 3 साल का समय भी दिया जाएगा।

गौरतलब है कि पहले आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यता प्राप्त करने के लिए तीन साल का समय दिया जाता था। योग्यता प्राप्त करने के बाद आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति दी जाती थी। मध्य प्रदेश की तीनों वितरण कंपनियों में यह सुविधा सर्वप्रथम पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ओर से दी जा रही है। कंपनी के MD अनय द्विवेदी ने बताया कि बिजली कर्मियों की मौत हो जाने पर उनके आश्रितों को भरण पोषण के लिए तत्काल नौकरी की जरूरत रहती है। पहले अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यता हासिल करने के लिए उन्हें तीन साल तक इंतजार करना पड़ता था, जिससे अनुकंपा नियुक्ति का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा था।

लंबित आवेदनों पर भी लागू होंगे

MD अनय द्विवेदी ने कहा कि कंपनी के इस निर्णय से दिवंगत कर्मियों के परिवार को निश्चित रूप से राहत मिलेगी और वे निर्धारित की गई अवधि में वांक्षित योग्यता हासिल करने में भी सक्षम होंगे। बिजली कंपनी की ओर से लिए गए फैसले के अनुसार दिवंगत कंपनी सेवक के आश्रित को कार्यालय सहायक श्रेणी तीन के पद पर अनुकंपा नियुक्ति के लिए कम्प्यूटर डिप्लोमा और कम्प्यूटर टाइपिंग दक्षता प्रमाण पत्र परीक्षा मान्यता प्राप्त संस्था से उत्तीर्ण किए जाने के लिए तीन साल का समय दिया जाएगा। यह प्रावधान सभी लंबित पात्र आवेदनों पर भी लागू होंगे। लंबित आवेदनों का निराकरण संशोधित अनुकंपा नियुक्ति नीति-2018 के प्रावधानों के अनुरूप किया जाएगा।

चतुर्थ श्रेणी के पद पर दी जा चुकी हैं 287 अनुकंपा नियुक्तियां। गौरतलब है कि कंपनी की ओर से अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्राप्त 939 पात्र आवेदनों में से 552 आवेदनों का निराकरण करते हुए तृतीय श्रेणी के पद पर 265 और चतुर्थ श्रेणी के पद पर 287 अनुकंपा नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। शेष 387 आवेदनों पर काम हो रहा है।