crocodile attack compensation: मगरमच्छ के हमले से मृत बालक के उत्तराधिकारी को वन विभाग ने दिया 8 लाख रूपये का मुआवजा

229

crocodile attack compensation: मगरमच्छ के हमले से मृत बालक के उत्तराधिकारी को वन विभाग ने दिया 8 लाख रूपये का मुआवजा

दमोह : जिले के ग्राम हटरी में मगरमच्छ के हमले से नदी में लापता हुए बालक की मृत्यु होने पर वन विभाग ने मृत बालक के पिता अर्जुन सिंह लोधी के खाते में 07 लाख 90 हजार की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की है।

ज्ञातव्य है दमोह रेंज अंतर्गत घटित हुई घटना अनुसार ग्राम हटरी में किशन लोधी पिता श्री अर्जुन सिंह लोधी उम्र 08 वर्ष जब अपने पिता के साथ नदी में नहाने गया था, उसी समय अचानक मगरगच्छ के द्वारा हमला किया जिस कारण से श्री किशन लोधी नदी के पानी में लापता हो गया था। खोजबीन करने पर बच्चे की मृत देह दूसरे दिन प्राप्त हुई थी।

अंगुल: मगरमच्छ के हमले में 8 वर्षीय बच्चे की मौत | प्रगतिवादी | ओडिशा समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ ओडिशा, नवीनतम ओडिशा समाचार

उक्त घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये वन मण्डल अधिकारी दमोह श्री एम.एस.उइके ने दमोह रेंजर श्री विक्रम चौधरी को निर्देश दिये और शासन के आदेश अनुसार वन्यप्राणी द्वारा जनहानि होनेे पर तात्कालिक सहायता के रूप में 10 हजार रूपये की राशि मृत बच्चे के वैध उत्तराधिकारी बच्चे के पिता श्री अर्जुन सिंह लोधी को तत्काल प्रदान की गई थी । इस प्रकार वन विभाग द्वारा मृत बालक के पिता को 08 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति राशि खाते में ट्रांसफर कर दी गई है।

Campaign Against Illegal Mining: ग्वालियर में 5 पनडुब्बियां नष्ट,1 फोकलेन मशीन जब्त