पेट्रोल पंप पर कम मिले तेल की करें यहां शिकायत

331

पेट्रोल पंप पर कम मिले तेल की करें यहां शिकायत

भोपाल। भोपाल में नापतौल को लेकर अगर किसी दुकानदार द्वारा कम तौल कर सामग्री दी जा रही है, तो उसकी शिकायत लोग सीधे 9111322204 कर सकते हैं। इस नंबर पर वॉट्सअप की सुविधा भी उपलब्ध है। ऐसे में इस नंबर पर शिकायतें विभाग के पास रिकार्ड के तौर पर भी जमा रहेंगी। राजधानीवासी पेट्रोल पंप पर तेल कम मिलने, मिठाई दुकानों में कम तौल सहित सब्जी मंडी सहित अन्य समस्याओं की सीधी शिकायत की जा सकेगी।