1906 नंबर लगाकर करें गैस सिलेंडर लीकेज की सीधी शिकायत

469

1906 नंबर लगाकर करें गैस सिलेंडर लीकेज की सीधी शिकायत

भोपाल। राजधानी में यदि किसी भी उपभोक्ता का गैस सिलेंडर लीकेज हो रहा है, तो वे सीधे 1906 पर कॉल करके अपनी परेशानी बता सकते हैं। यह टोल फ्री नंबर सभी कंपनियों का एकीकृत कॉल सेंटर है। यहां पर उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके गैस लीकेज की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। हाल ही में लगातार गैस सिलेंडर लीकेज की कई घटनाएं सामने आने के कारण कंपनियों ने यह टोल फ्री नंबर जारी किया है, ताकि लोग बिना परेशान हुए अपनी समस्या सीधे कंपनी तक पहुंचा सकें।

भोपाल में करीब तीन दर्जन से गैस सिलेंडर के डीलर हैं, जहां पर सात लाख से अधिक घरेलू गैस सिलेंडर उपभोक्ता हैं। जिला प्रशासन ने खाद्य विभाग के माध्यम से सभी गैस एजेंसियों को इस संबंध में सतर्क और जागरुक रहने की हिदायत दी है, ताकि किसी तरह की लापरवाही ना हो।