Complainant is Thief : रिपोर्ट दर्ज कराने वाली ने ही जीजा के साथ 79.50 लाख रुपए चुराए!

241

Complainant is Thief : रिपोर्ट दर्ज कराने वाली ने ही जीजा के साथ 79.50 लाख रुपए चुराए!

पलासिया के ‘शुभ लाभ प्राइम’ में हुई लाखों रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया!

Indore : पलासिया थाने में 13 मार्च को फरियादी शिवाली जादौन ने उनके ‘शुभ लाभ प्राईम’ घर में घुसकर 79.50 लाख रुपए और सोने-चांदी की ज्वेलरी चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन, पुलिस जांच में महिला फरियादी ही चोर निकली। उसने जीजा के साथ मिलकर अपने लिव इन के पार्टनर के रुपए चोरी किए। चोरी के आरोपियों ने बुर्का पहनकर इस चोरी को अंजाम दिया, जिसका सुराग करीब 1000 सीसीटीवी फुटेज चेक करने से पुलिस को मिला।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी ने टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया। टीम ने विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर नीले रंग की स्कूटर पर बुर्का पहने दो लोग घटनास्थल से चोरी किए बैग चोरी कर जाते दिखाई दिए। करीब 1000 सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर आरोपी बुर्का पहने आरोपियों का सहयोग करती संदिग्ध सफ़ेद कार आई-10 दिखाई दी।

WhatsApp Image 2025 03 23 at 19.27.32 1

इस कार के संबंध में फरियादी व उसके लिव-इन-पार्टनर अंकुश कुमार से संबंधित लोगों को चेक किया गया तो फरियादी शिवाली के जीजा हीरा बहादुर उर्फ हीरा थापा के पास वैसी आई-10 कार होना पाई गई। जब हीरा बहादुर थापा से पूछताछ के लिए संपर्क किया गया तो वह मोबाइल फोन बंद कर साथी पिंटू मेहरा के साथ चोरी के रुपए और ज्वेलरी लेकर भागने की फिराक में था।

पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर संदेही हीरा बहादुर थापा उर्फ हीरू को उसके साथी पिंटू मेहरा के साथ सफेद रंग की कार आई-10 के साथ बंगाली चौराहे पास पकड़ा। कार में ट्राली बेग व हैंड बैग मिले। इन्हें चेक करने पर, उसमें चुराए गए 79 लाख 50 हजार रुपए और लाखों की सोने-चांदी की ज्वेलरी जब्त की।

पूछताछ के दौरान हीरा बहादुर थापा ने उसकी साली शिवाली जादौन के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर चोरी करना स्वीकार किया, पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि जीजा-साली हीरा बहादुर थापा और शिवाली जादौन ने चोरी की घटना के कुछ दिन पूर्व हमलावरों को भेजकर महिला के लिव-इन-पार्टनर अंकुश कुमार पर अस्पताल में हमला भी कराया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।