जिलों में नहीं हो पा रही फरियादियों की सुनवाई, 43 लोग हर दिन शिकायत लेकर पहुंच रहे PHQ 

194
डेड लाइन निकली, नहीं हुआ e-Office PHQ, अभी 15 दिन और लगेंगे

जिलों में नहीं हो पा रही फरियादियों की सुनवाई, 43 लोग हर दिन शिकायत लेकर पहुंच रहे PHQ 

भोपाल: मध्य प्रदेश में पुलिस फरियादियों की कितनी सुनती हैं, उनकी आवेदन पर कितनी सक्रियता से काम करती है। इसकी पोल इस हकीकत से खुलती है कि जिलों में पुलिस से न्याय नहीं मिल पाने के चलते हर दिन 43 लोगों को पुलिस मुख्यालय तक आना पड़ रहा है।

पुलिस के आला अफसर इन शिकायतों पर गंभीरता से जांच और विचार करते हुए, उन्हें निराकृत करते हुए संबंधित जिलों को अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित कर रहे हैं।

प्रदेश में पिछले साल ऐसा ही आंकड़ा सामने आया है। प्रदेश भर से 15 हजार 776 शिकायतें पुलिस मुख्यालय की शिकायत शाखा में आम लोगों की पहुंची हैं, जिनकी स्थानीय पुलिस और अफसरों ने नहीं सुनी। जिलों में अपनी फरियाद की सुनवाई न होती देख इन्हें पुलिस मुख्यालय का दरबाजा खटखटाना पड़ा। इनमें से 12 हजार 255 आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित जिले की पुलिस को पुलिस मुख्यालय से निर्देशित किया गया। इनमें से 15068 आवेदनों का निराकरण पुलिस मुख्यालय के अफसरों द्वारा कर दिया गया।

 भोपाल जिला टॉप पर 

जब इनको जिला अनुसार छांटा गया तब पता चला कि भोपाल जिले से संबंधित यहां पर सबसे ज्यादा आवेदन पहुंचे हैं। भोपाल नगरीय पुलिस और भोपाल ग्रामीण पुलिस के मिलाकर 15 सौ 17 आवेदन पुलिस मुख्यालय पहुंचे हैं। इंदौर जिले से संबंधित एक हजार 196 आवेदन पुलिस मुख्यालय पहुंचे। मुख्यालय ने इनमें से 989 आवेदनों को आवश्यक कार्यवाही के लिए जिले में भेजा। इसी तरह ग्वालियर से संबंधित 1153 आवेदन पुलिस मुख्यालय पहुंचे। इनमें से 1055 आवेदनों का पुलिस मुख्यालय स्तर पर निराकरण कर दिया गया है। इसी तरह सागर जिले से 618, रीवा जिले से 455, सतना जिले से 486, जबलपुर जिले से संबंधित 497 आवेदन यहां पर पहुंचे हैं।