भाजपा पार्षद पति की गिरफ्तारी को लेकर DGP और CEO के पास हुई शिकायत, चुनाव आयोग ने कलेक्टर को दिए जांच के निर्देश

461
40 Star Campaigner For BJP
BJP Leaders not Happy

भाजपा पार्षद पति की गिरफ्तारी को लेकर DGP और CEO के पास हुई शिकायत, चुनाव आयोग ने कलेक्टर को दिए जांच के निर्देश

भोपाल: राजधानी के कोलार इलाके में कुछ महीने पहले एक बिल्डर ने कोलार के भाजपा महामंत्री एवं पार्षद पति विष्णु पाल सिंह भदौरिया सहित अन्य लोगों के खिलाफ कोलार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। एक जमीन का फर्जी विक्रय पत्र बनाकर अनुबंध तैयार कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आने के बाद थाने में आनाकानी करने पर जिला कोर्ट के निर्देश पर इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर जांच के आदेश दिए थे। अब तक इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, फरियादी जीपी माईती ने डीजीपी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर भाजपा पार्षद पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह को इस संबंध में तत्काल जांच करके उचित कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं। फरियादी ने इस संबंध में भाजपा पार्टी से जुड़े नेताओं को भी पत्र लिखा है।