Complaint of Chairman of Commission : केश शिल्पी आयोग के अध्यक्ष पर छोटे भाई की पत्नी से बदसलूकी का आरोप, मामला दर्ज!
Indore : मंत्री का दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश केश शिल्पी आयोग के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा के खिलाफ उनके छोटे भाई की पत्नी ने राऊ थाने में मारपीट की धाराओं में केस दर्ज करवाया है। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें नंदकिशोर अपनी बहू को धक्का देते नजर आए। वे बहस करते हुए गालियां भी बक रहे हैं।
नंदकिशोर वर्मा का उनके छोटे भाई हरिनारायण वर्मा से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। परिवार का एक ढाबा है, जिस पर दोनों भाई कब्जा जमाना चाहते हैं। इसी को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को फिर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसमें छोटे भाई की पत्नी भी पहुंची। इस पर गुस्साए भाजपा नेता ने उसके साथ बदसलूकी करना शुरू कर दिया। संगीता ने आरोप लगाया है कि उनके जेठ नंदकिशोर वर्मा ने अश्लील भाषा का प्रयोग करने के साथ ही धमकी दी कि यहां आई तो जान से खत्म कर देंगे। राऊ थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
वीडियो के आधार पर मामला दर्ज
महिला ने नंदकिशोर वर्मा पर बदसलूकी करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने राऊ पुलिस के सामने एक वीडियो भी प्रस्तुत किया, जिसके आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। इस पूरे मामले में राऊ थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर ने कहा कि पूरे मामले में प्रारंभिक तौर पर महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की जाएगी।