मंत्री, विधायक और संगठन मंत्री की शिकायत चुनाव आयोग को

1247

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam MP: कांग्रेस ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा,विधायक पारस जैन और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा की शिकायत चुनाव आयोग को दी हैं।कांग्रेस का आरोप है कि यह भाजपा नेता चुनाव प्रचार की समयावधि समाप्त हो जाने के बाद भी रतलाम में रहकर प्रचार कर रहे हैं।जबकि नियम अनुसार कोई भी मंत्री प्रचार समाप्त हो जाने के बाद जिले में नहीं रह सकता, लेकिन रतलाम में जगदीश देवड़ा सहित अन्य मंत्री लगातार प्रचार के बाद भी बैठक ले रहे है।

मामले में कांग्रेस के प्रशासकीय प्रमुख पीयूष बाफना ने बताया इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई है।

WhatsApp Image 2022 07 12 at 9.03.25 PM

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम के एक होटल से निकल रहें थे तब आमजन और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनसे रतलाम में रहने की बात पर सवाल किया तो वह काफी पीने के लिए आने का कहकर अपने वाहन में सवार होकर चले गए।

देखिए वीडियो  और जिला निर्वाचन अधिकारी को जारी शिकायत पत्र-


THEWA 01 01 01 01

THEWA 01 01 02 1