Complaints Against Land Mafia : हाईकोर्ट के निर्देश पर भूमाफियाओं के खिलाफ शिकायतें सुनना शुरू!

किसकी संस्था की सुनवाई कब होगी, इसकी तारीख भी तय कर दी गई!   

423

Complaints Against Land Mafia : हाईकोर्ट के निर्देश पर भूमाफियाओं के खिलाफ शिकायतें सुनना शुरू!

Indore : हाईकोर्ट के निर्देश पर भूमाफियाओं के खिलाफ गठित कमेटी अब रोज शिकायतें सुनेगी। सुनवाई रोज दोपहर 3 से 6 बजे तक हाईकोर्ट के कांफ्रेंस हॉल में होगी। आज से कालिंदी गोल्ड के पीडि़तों की शिकायतें सुनना शुरू किया गया, जो 13 मई तक चलेगी। उसके बाद फिनिक्स टाउनशिप की सुनवाई 15 से 19 मई तक होगी। इसके बाद सेटेलाइट हिल्स की सुनवाई के दिन 22 से 26 मई तक तय किए गए हैं। हाईकोर्ट द्वारा गठित यह कमेटी चम्पू, चिराग, हैप्पी धवन सहित अन्य भूमाफिया की शिकायतें सुन रही है।

मंगलवार की जनसुनवाई में विकास अपार्टमेंट गृह निर्माण संस्था के पीडि़त सदस्य कलेक्टर के पास पहुंचे थे। कलेक्टर ने सहकारिता विभाग को इस मामले की जांच करने के साथ एफआईआर कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने पुलिस अधिकारियों को भी फोन लगाकर एफआईआर दर्ज करने को कहा था।

शहर की बदनाम गृह निर्माण संस्थाओं में विकास अपार्टमेंट गृह निर्माण संस्था भी शामिल है। इस संस्था की जमीन भवंस स्कूल को बेच दी, वहीं कनाडिय़ा रोड की जमीन एक बिल्डर को बेच दी, जिसने मल्टीस्टोरी बनाकर बेच दी। संस्था की कीमती जमीन अभी भी भूमाफियाओं के कब्जे में है। इस कारण कल कई पीडि़त जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के पास पहुंचे थे।

पीड़ितों का कहना है कि वे रैली बनाकर और हाथ में पोस्टर लेकर संस्था पर काबिज भूमाफियाओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर जब पहुंचे तो कलेक्टर के सामने भी सहकारिता विभाग के उपायुक्त मदन गजभिये से इस मामले की जानकारी ली। गजभिये का कहना है कि पहले से ही एफआईआर कराने का आवेदन थाने सहित संबंधित पुलिस अधिकारी को दिया जा चुका है। मगर अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

इस पर कलेक्टर ने फोन लगाकर पुलिस अधिकारियों के साथ थाना प्रभारी को भी एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही गलत तरीके से बेची गई संस्था की जमीनों की रजिस्ट्री शून्य करवाने और शासन की तरफ से वाद प्रस्तुत करने को भी कहा। संस्था की जमीन पिपल्या कुमार में भी मौजूद है।