जम्मू कश्मीर में पूरी तरह से ब्लैक आउट, धमाकों की सुनी आवाज, पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट

192

जम्मू कश्मीर में पूरी तरह से ब्लैक आउट, धमाकों की सुनी आवाज, पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। वहीं गुरुवार रात को जम्मू में रात 8 बजे ब्लैकआउट कर दिया गया है। जम्मू में धमाकों की आवाज सुनाई दी और मोबाइल सेवा बाधित हो गई है। वहीं जम्मू के कई इलाकों में ड्रोन भी देखे गए हैं। जम्मू के साथ ही सांबा, आरएसपुरा, अखनूर में भी ब्लैकआउट है। जम्मू में अलर्ट जारी किया गया है।

जम्मू में रुक-रुककर धमाकों की आवाज सुनी गई है। वहीं जम्मू एयरपोर्ट, आरएसपुरा और सांबा में ब्लैकआउट किया गया है। कई जगह सायरन भी बजे हैं। मढ़ क्षेत्र में बिजली बंद कर दी गई है।  मढ़ मिश्रीवाला में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

jamama ma jamana ka tarafa aata haii caja thakhaii tha 054ae3587faeca47f7b0fca12bea999a

रात करीब साढ़े आठ बजे पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बनाते हुए ड्रोन से हमला किया है, भारतीय वायु रक्षा तोपें जवाबी फायरिंग कर रही हैं। पाकिस्तानी हमले को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। जम्मू एयरपोर्ट पूरी तरह से सुरक्षित है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रक्षा सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएसपुरा और अरनिया सेक्टर में आठ मिसाइलें दागीं, सभी को भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने निष्क्रिय कर दिया है।