जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट को दिसंबर तक पूर्ण करे : केंद्रीय संयुक्‍त सचिव श्री अग्रवाल

1462 करोड़ की योजना में 840 गांवों में डेढ़ लाख नल कनेक्शन होंगे

246

जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट को दिसंबर तक पूर्ण करे : केंद्रीय संयुक्‍त सचिव श्री अग्रवाल

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले के गांधी सागर 1 समूह जल प्रदाय योजना का निरीक्षण करने के लिए केन्‍द्रीय दल शुक्रवार मंदसौर पहुंचा । इस दल में निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के संयुक्‍त सचिव व सेंट्रल नोडल अधिकारी जल जीवन मिशन श्री नवीन अग्रवाल और जल जीवन मिशन से राष्‍ट्रीय जलतज्ञ के तकनीकी अधिकारी श्री पराग मजुमदार शामिल हैं दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने योजना तथा क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की । केन्‍द्रीय दल द्वारा कलेक्‍टर सभागार में बैठक कर गांधी सागर 1 समूह जल प्रदाय योजना के क्रियान्‍वयन की समीक्षा की। बैठक में प्रभारी जिला कलेक्‍टर श्री अमन वैष्णव ने जल जीवन मिशन के क्रियान्‍वयन के संबंध में जानकारी दी तथा जल निगम के महाप्रबंधक श्री अली असगर भरावाला ने समूह जल प्रदाय अंतर्गत गांधी सागर 1 समूह जल प्रदाय योजना के क्रियान्‍वयन को प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से बताया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि इस योजना अंतर्गत 1462.59 करोड़ की लागत से 840 गांवों में 1 लाख 54 हजार 364 घरेलू नल कनैक्शन के माध्यम से लोगों को पेयजल सुनिश्चित किया जायेगा। पेयजल सुनिश्चित का कार्य एल सी सी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड अहमदाबाद के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। कार्य की निगरानी जल निगम, सुपरविजन क्वालिटी कंट्रोल एजेंसी तथा थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी कर रही है। उन्‍होंने कहा कि मार्च 2026 तक कार्य पूर्ण हो जायेगा, जिससे सभी लक्षित परिवारों को शुद्ध पेयजल सुनिश्चित किया जायेगा। इसके लिए इंटेकवेल के साथ पम्‍प हाउस, जल शुद्धीकरण संयत्र, ओव्‍हर हेड टेंक, पाईप लाईन बिछाने का कार्य तथा सड़क सुधार आदि के कार्य तेजी से चल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि वन, रेल्‍वे, एनएचएआई, एमपीआरडीसी और एमपीआर आरडीए जैसे विभागों से स्‍वीकृतियां प्राप्त हो चुकी है।

IMG 20250531 WA0069

बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुकूल जैन कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी श्री प्रदीप गोगादे, जल निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बताया गया है कि केन्‍द्रीय दल द्वारा मंदसौर जिले में गांधी सागर 1 समूह जल प्रदाय योजना का आगामी दो दिनों में निरीक्षण भी किया जायेगा।