Computer baba की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में कंप्यूटर बाबा सहित कुछ संतों को आई चोटें

993
/computer-baba

Computer baba की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

भोपाल: खंडवा लोकसभा उपचुनाव में प्रचार कर रहे computer baba की कार बुरहानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे कंप्यूटर बाबा सहित कई संतों को चोटें आई हैं।

कम्प्यूटर बाबा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की एक सभा में शामिल होने जा रहे थे। उसी समय यह हादसा हुआ।

computer-baba
computer-baba

विवादों के साथ चर्चाओं में बने रहने वालेcomputer baba की गाड़ी बुरहानपुर के निकट दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में उनके साथ कई संतों को भी चोटें आने की खबर है।कंप्यूटर बाबा का मूल नाम नामदेव दास त्यागी है। उन्हें 1998 में नरसिंहपुर के एक संत द्वारा “कंप्यूटर बाबा” का नाम दिया गया था।

Also Read ; 12Congress worker भाजपा में आए या धोखे से लाए 

इंदौर इच्छापुर हाईवे पर सोमवार को ट्राले और कार में भिड़ंत हो गई। जिस कार की भिड़ंत ट्राले से हुई, उसमें कम्प्यूटर बाबा सवार थे। गनीमत रही कि इस हादसे में कम्प्यूटर बाबा बाल-बाल बच गए।

Computer baba

हालांकि, उनके ड्राइवर को चोट आई है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह हादसा झिरी गांव के पास करीब 12:30 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, कम्प्यूटर बाबा साधु-संतों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में शामिल होने जा रहे थे। कार में उनके साथ पांच लोग और सवार थे।

इसी दौरान ट्रॉले का पहिया पंक्चर हो गया और वह असंतुलित होकर कार से टकरा गया। इस हादसे के बाद कम्प्यूटर बाबा काफी घबरा गए और जमीन पर ही लेट गए। हालांकि, बाबा ने इसे हमला बताया है, उन्होंने कहा कि हमें जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है। मामले की जांच होनी चाहिए।