

Computer Stuff Thief : इंदौर पुलिस ने पकड़े कम्प्यूटर सामग्री सीपीयू, मॉनिटर, हार्डडिस्क चुराकर बेचने वाले 2 शातिर चोर!
Indore : संयोगितागंज पुलिस ने ऑफिस में काम कर चोरी करने व सामान बेचने वाले 2 चोरों को पकड़कर उनसे ₹2,48,000 की सामग्री जब्त की। घटना के अनुसार, शहर में चोरी, अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्रवाई की। इस तारतम्य में थाना संयोगितागंज पर 30 जून को चंदन रघुवंशी पिता विजय सिंह रघुवंशी ने रिपोर्ट की, कि मसीह कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल इंदौर मे विभिन्न विभागों से संबंधित ऑनलाइन भर्ती परीक्षाएं कम्प्यूटर सिस्टम के माध्यम से आयोजित की जाती है। इस सेंटर पर संबंधित कंप्यूटर, सीपीयू व हार्ड डिस्क आदि का निरीक्षण करते केंद्र मे रखे कम्प्यूटर के चोरी होने की जानकारी मिली।
फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में परीक्षा सेंटर से घटित घटना की गंभीरता को देखते हुए एवं निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी संयोगितागंज सतीश कुमार पटेल द्वारा स्वयं के नेतृत्व में टीम बनाकर माल मुल्जिम की तलाशी के प्रयास किए गए। तलाशी के प्रयासों के अंतर्गत फरियादी चंदन रघुवंशी द्वारा अपने उक्त परीक्षा सेंटर पर काम करने वाले कर्मचारी नितेश साहू पर चोरी करने की शंका व्यक्त की गई।
जिस पर से कर्मचारी नितेश साहू को तलब कर पूछताछ करते उसके द्वारा घटना कारित करने से पहले तो इंकार किया गया। उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करते आरोपी नितेश साहू पिता जगदीश साहू (26 साल) विराट नगर मूसाखेडी इंदौर ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपने साथी जावेद पिता नियाज खान (34 साल) प्रिंस कॉलोनी खजराना इंदौर को चोरी किए सामान में से कुछ को बेचना बताया। जिस पर आरोपी जावेद खान को भी पुलिस ने पकड़ लिया।
इस प्रकरण में आरोपी नितेश साहू और जावेद खान से सामग्री जब्त की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों से जब्त कम्प्यूटर सामग्री जिसकी कीमत ₹2,48,000 लाख का सामान बरामद कर उसे जब्त किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संयोगितागंज सतीश कुमार पटेल, सउनि भगत सिंह परिहार, प्रआर विपिन, आरक्षक रामलखन, विजय, अमल, नागेंद्र और दिलीप की भूमिका सराहनीय रही है।