Condition of ‘Toy Train’ is Bad : बच्चा यात्रियों के न आने से नेहरू पार्क की ‘टॉय ट्रेन’ फालतू खड़ी!  

पार्क में गंदगी और टिकट अधिक होने के लोगों का यहां आने में रुझान नहीं! 

373

Condition of ‘Toy Train’ is Bad : बच्चा यात्रियों के न आने से नेहरू पार्क की ‘टॉय ट्रेन’ फालतू खड़ी!  

Indore : नेहरू पार्क में बच्चों के लिए चलाई गई टॉय ट्रेन को अब यात्री नहीं मिल रहे हैं। इस कारण दिनभर टॉय ट्रेन नेहरू पार्क स्थित प्लेटफार्म पर ही खड़ी रहती है। बताया जा रहा है कि टिकट की कीमत अधिक होने के कारण लोगों का रुझान टॉय ट्रेन के सफ़र से कट गया है। इसके अलावा नेहरू पार्क भी नगर निगम ने उजाड़ कर दिया और चारों तरफ गंदगी रहती है।

लोगों का कहना है कि ट्रेन शुरू होने के पहले ₹10 टिकट की बात कही जा रही थी जो ट्रेन शुरू होने के बाद इतनी कीमत न होकर टिकट की कीमत इससे तीन गुना रही। महंगाई के कारण भी टॉय ट्रेन को यात्री नहीं मिल रहे हैं। जानकारी अनुसार नेहरू पार्क में शुरू की गई टॉय ट्रेन कुछ समय से यात्रियों की कमी से जूझ रही है। बताया जा रहा है कि सिर्फ शनिवार और रविवार को ही ट्रेन का नियमित संचालन हो रहा है। सप्ताह के शेष दिन यह ट्रेन अपने प्लेटफार्म पर खड़ी रहती है।

यात्रियों ने बताया कि ट्रेन का टिकट अधिक होने के कारण लोगों का रुझान टॉय ट्रेन की ओर से लगभग समाप्त सा हो गया है। वही छुट्टी वाले दिन ही कुछ लोग अपने परिवार के साथ नेहरू पार्क पहुंचते हैं और ट्रेन में सवारी का आनंद लेते हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि शनिवार और रविवार को भी पूरे दिन सतत ट्रेन का संचालन नहीं हो पा रहा है। कुछ अन्य कारण भी बताई जा रहे हैं जिसके कारण टॉय ट्रेन को यात्री नहीं मिल रहे हैं।

IMG 20240906 WA0061

नेहरू पार्क बंद होना भी कारण 

टॉय ट्रेन को यात्री नहीं मिलने का एक बड़ा प्रमुख कारण यह भी है कि नेहरू पार्क कई वर्षों से बंद पड़ा है। इसका नाम निर्माण और इसमें स्विमिंग पूल बनाया जा रहा है जो करीब 10 वर्षों से पूरा नहीं हो पा रहा। इस कारण नेहरू पार्क में आने वाले लोगों की संख्या नहीं के बराबर है। कहने का आशय यह कि पार्क बंद होने के कारण लोग वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं।     शहर के मध्य एकमात्र पार्क कहा जा सकता है जो कि लोगों के लिए समय बिताने और शेर सपाटे के लिए है लेकिन निगम की कार्य प्रणाली के कारण यह 10 वर्षों से बंद पड़ा है। यदि पार्क चालू हो जाए तो यहां आने वाले लोग टॉय ट्रेन का भी आनंद ले सकेंगे और टॉय ट्रेन संचालक को भी यात्री मिल सकेंगे। हालांकि इस और न स्मार्ट सिटी अधिकारी का ध्यान है और न निगम अधिकारियों का।