Condolence Meeting : आष्टा के भाजपा MLA ने शोक सभा में बधाई दी, VDO वायरल

चार बार के विधायक रंजीत सिंह के निधन पर हास्यास्पद हालात बने

1829

Condolence Meeting : आष्टा के भाजपा MLA ने शोक सभा में बधाई दी, VDO वायरल

Ashta (Sehore) : आष्टा विधानसभा के चार बार विधायक रहे रंजीत सिंह गुणवान का रविवार को निधन हो गया। उनकी शोकसभा में आष्टा MLA रघुनाथ सिंह भी शोक व्यक्त करने पहुंचे। लेकिन, इस दौरान शोक व्यक्त करते समय BJP MLA की जुबान फिसल गई। उन्होंने मौजूद लोगों को आने के लिए धन्यवाद और बधाई दे दी। MLA का शोक सभा में लोगों को बधाई देने का वीडियो जमकर वायरल हुआ।
आष्टा विधानसभा के पूर्व विधायक रंजीत सिंह की अंतिम यात्रा रविवार सुबह उनके गृह ग्राम खामखेड़ा से निकली। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे। भाजपा MLA रघुनाथ सिंह लोगों को संबोधित कर रहे थे। शोक संवेदनाएं व्यक्त करते समय उनकी जुबान फिसल गई। भाषण की शुरुआत जय श्री राम से करने के बाद आष्टा विधायक ने कहा कि उपस्थित बंधुओं आज हमारे बीच में वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक आदरणीय रंजीत सिंह गुणवान के इस कार्य में आप पधारे हैं। मैं आप सब लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं, बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं।

भाजपा विधायक के बधाई देने की बात सुनकर वहां मौजूद लोग उन्हें हैरानी भरी नजरों से देखने लगे। लेकिन, बधाई देने के बाद भी उन्हें अपनी गलती का अहसास नहीं हुआ और आगे भाषण देते रहे। बाद में उन्होंने कहा कि मैं स्व रंजीत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और परमपिता परमेश्वर से बैकुंठ धाम देने की प्रार्थना करता हूं।