
Conductor less Buses : इंदौर में बिना कंडक्टर सिटी बसें चलेगी
Indore : शहर में सिटी बस में सफर करने वालों को नई सौगात मिलने वाली हैं। यहाँ BRTS पर कंडक्टर-लेस बसें चलाने, आधुनिक बसों, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, शेयरिंग साइकिल से लेकर किराए में छूट तक शामिल है। AICTSL की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अब किराए में छूट की सुविधा मिलेगी।
Conductor less Buses

शहर के रूट नंबर 15 व 5, यानी संगम नगर से खजराना और रिंगरोड पर सफर करने वाले यात्रियों को यह छूट मिलेगी। डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए इन रूटों पर कैश लेस ट्रांजेक्शन पर यात्रियों को किराए में 20% छूट दी जाएगी। इन कंडक्टरलेस बसों में स्मार्ट कार्ड का उपयोग कर यात्री टेप इन- टेप आउट तकनीक के माध्यम से इन बसों में यात्रा कर सकेंगे।
Also Read: पांच राज्यों के चुनाव-और नज़रें सारे विश्व की
फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण में शहर में अलग-अलग जगह पर 37 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। आने वाले समय में ऐसे कुल 76 चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जाएंगे। वहीं महू, पीथमपुर, देपालपुर, सांवेर में भी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए अमृत योजना के दूसरे चरण में 80 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएगी। इनमें से 50 बसें शहर में और 30 बसें BRTS पर चलेंगी।





