विद्युत विभाग के पेंशनरों का सम्मेलन 26 अप्रैल को, पेंशनरों की समस्याओं पर होगी चर्चा!

221

विद्युत विभाग के पेंशनरों का सम्मेलन 26 अप्रैल को, पेंशनरों की समस्याओं पर होगी चर्चा!

उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए व 75 वर्षीय वरिष्ठ साथियों को किया जाएगा सम्मानित!

Ratlam : विद्युत मण्डल के पेंशनरों की वार्षिक साधार‌ण सभा एव स्नेह मिलन समारोह 26 अप्रेल को शहर के “रंगोली सभाग्रह” में होने जा रहा है। रतलाम एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल तिवारी एवं सचिव अरविन्द सोनी ने बताया कि 26 अप्रेल (शनिवार) को प्रात: 10 बजे दीपप्रज्वलन एव मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ होगा।

सम्मेलन में विभिन्न पेंशनर्स ऐसोसिएशन इन्दौर, उज्जैन, खरगोन, बड़वानी, खण्डवा, महू, नीमच, देवास, धार, बुरहानपुर, मंदसौर, जावरा इत्यादि पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ-साथ रतलाम से बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित होंगे।

WhatsApp Image 2025 04 22 at 18.55.18

सम्मेलन के मुख्य अतिथि इन्दौर पेंशनर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष आरसी सोमानी होंगे। वहीं विशेष अतिथि अमित सक्सेना सेवानिवृत अधीक्षण यंत्री, इन्दौर एसोसिएशन के विधि विशेषज्ञ लक्ष्मण सिंह चौहान, सचिव सुदर्शन जटाले तथा अधीक्षण अभियंता रतलाम बेंजामिन फ्रेंकलिन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएल मकवाने संरक्षक, पेंशनर एसोसिएशन इन्दौर करेंगे।

सम्मेलन में पेंशनरों से संबंधित विभिन्न समस्याओं जैसे- लम्बित 5% महागाई भत्ता, पेंशनरों को चिकित्सा सुविधा, पेंशन की गारंटी, बिजली बिलों में सहूलियत, चौथा वेतनमान, लम्बित एरियर भुगतान आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होकर आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। इस अवसर पर विशेष योगदान देने वाले साथियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए तथा 75 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले वरिष्ठ साथियों का अभिनन्दन भी किया जाएगा। पेंशनर एसोसिएशन रतलाम ने जिले के सभी विद्युत पेंशनर साथियों से सम्मेलन में उपस्थित होने की अपील की हैं!