Confusion Regarding Saurabh Sharma’s Surrender : सौरभ शर्मा के भोपाल कोर्ट में सरेंडर को लेकर असमंजस, सच्चाई सामने नहीं आई!

221

Confusion Regarding Saurabh Sharma’s Surrender : सौरभ शर्मा के भोपाल कोर्ट में सरेंडर को लेकर असमंजस, सच्चाई सामने नहीं आई!

सुरक्षा की शर्त के साथ कोर्ट में पत्नी राधिका के जरिए आवेदन लगाया, सौरभ के भोपाल पहुंचने की खबर!

Bhopal : आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल कोर्ट में सरेंडर की खबर से कोर्ट में भारी भीड़ जमा हो गई। अभी इसे लेकर असमंजस बरकरार है। पता नहीं चला कि उसने सरेंडर किया या नहीं। कहा जा रहा था कि वह दोपहर में अपने वकील के साथ कोर्ट में सरेंडर करेगा, पर ये बात अफवाह निकली। इस दौरान लोकायुक्त की टीम भी कोर्ट में मौजूद थी। सौरभ शर्मा ने भोपाल कोर्ट के सामने सरेंडर करने के लिए पत्नी और अपने वकीलों को भेजा और सुरक्षा की मांग की है।

यह आवेदन सौरभ शर्मा की पत्नी राधिका शर्मा के जरिए न्यायाधीश रामप्रताप मिश्र की अदालत में लगाया गया है। लेकिन, कहा जा रहा है कि सौरभ शर्मा दुबई से भोपाल आ चुका है और किसी गोपनीय ठिकाने पर है। जान की सलामती पर वह कोर्ट में सरेंडर करेगा।

WhatsApp Image 2025 01 27 at 18.03.22

सौरभ शर्मा के ठिकानों पर 17 दिसंबर को जांच एजेंसियों में छापा मारा गया था। सौरभ के पास करोड़ों की संपत्ति मिली थी। इसके साथ ही इसके दोस्त चेतन सिंह गौर की गाड़ी से भी 54 किलो सोना और करोड़ों की नकदी बरामद हुई थी। चेतन ने जांच एजेंसियों के सामने खुलासा किया कि ये सोना और नकदी सौरभ की है।

सौरभ शर्मा के खिलाफ कार्रवाई में तीन प्रमुख एजेंसियां प्रवर्तन निदेशालय, लोकायुक्त, और आयकर विभाग शामिल थीं। इन एजेंसियों ने 9 दिन के अंदर तीन बार सौरभ के ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान 93 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति का पता चला, जिसमें 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी शामिल था।

सौरभ शर्मा आरटीओ में कांस्टेबल था, बाद में उसने वीआरएस ले लिया था। उसे अपने पिता के निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। इस नियुक्ति पर भी सवाल खड़े हुए हैं, क्योंकि सौरभ के भाई पहले से सरकारी नौकरी में थे।