

गौ माताओं के लिए 50 कॉलोनियों के घर-घर से रोटी इकट्ठा कर गौशाला पहुंचाने वाले वाघेला का किया अभिनंदन!
Ratlam : गायों के लिए विगत कई वर्षों से निरंतर रोटी वाहन चलवाकर शहर की 50 से अधिक कॉलोनियों में पहुंचाकर एकत्रित हुई रोटियाँ शहर की गौशाला में पहुंचाने वाले समाजसेवी दिनेश वाघेला का शहर के कॉलेज रोड स्थित मानव सेवा समिति में संचालित योग केंद्र में योग साधकों ने शाल-श्रीफल से अभिनन्दन किया।
बता दें कि इसके लिए दिनेश वाघेला को कई बार सम्मानित किया जा चुका हैं। समारोह में समाजसेवी बाबूलाल सिसोदिया, योग गुरु रामबाबू यादव, रामचन्द्र भाटी, महावीर सिंह शक्तावत, कैलाश सोमानी, राजकुमार पंजाबी, श्याम सुंदर उपाध्याय, अशोक तिवारी, प्रमोद बिंदल, राजेन्द्र पुरोहित, सुभाष चौहान, रितेश परिहार, निलेश वाघेला, योगगुरु विशाल कुमार वर्मा, योग गुरु नित्येन्द्र आचार्य, राजेश चांदवानी, राहुल वाघेला, विनोद बैरागी, महिला योग मंडल से श्यामा वाघेला, शकुंतला सिसोदिया, एडवोकेट सरोज सोनी, रानी चौहान, संगीता जैन, आशा भट्ट, रेखा राठौड़, अंतिम बाला बिंदल इंदिरा शर्मा सहित बड़ी संख्या में समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे!