संसद रत्न पुरस्कार सम्मानित सांसदों को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने बधाई देते हुए कहा सफ़ल लोकतंत्र के लिए सांसदों की सक्रियता आवश्यक

मंदसौर लोकसभा सांसद रहे मौजूद

412

संसद रत्न पुरस्कार सम्मानित सांसदों को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने बधाई देते हुए कहा सफ़ल लोकतंत्र के लिए सांसदों की सक्रियता आवश्यक

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । गत दिवस संपन्न सांसद रत्न अवार्ड समारोह के पश्चात पुरस्कार पाने वाले सभी सांसदों का राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू एवं उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने सभी सांसदों का सम्मान किया और बधाई दी और कहा कि सफल लोकतंत्र के लिए सक्रिय सांसद का होना बहुत जरूरी है उन्होंने सभी सांसदों को धन्यवाद भी दिया कि उन्होंने अपनी कार्यशैली से न सिर्फ “संसद रत्न” पुरस्कार प्राप्त कर गौरव बढाया है बल्कि उनकी सक्रियता से केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंच कर उन्हें उसका पूरा लाभ दिलवाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।
साथ ही राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति ने प्राइम टाइम फाउंडेशन को भी धन्यवाद दिया है।

IMG 20240218 WA0113

इसके सम्मान और धन्यवाद के पश्चात मंदसौर नीमच जावरा क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने महामहिम राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति जी का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है

सांसद श्री गुप्ता ने अपने तीनों सांसद रत्न पुरस्कार और अन्य पुरस्कारों को क्षेत्र की जनता को समर्पित किया है और कहा कि यह सब मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की वजह से ही संभव हो सका है उन्होंने कहा कि वह आगे भी क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए सदैव रहेंगे और प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा जो देश हित में योजनाएं चलाई जा रही है उसे उन तक पहुंचने में हमेशा तत्पर रहेंगे ।
सांसद श्री गुप्ता 20 फ़रवरी को नई दिल्ली से पुरस्कार मिलने और राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति सहित पार्टी नेतृत्व से मिलकर मंदसौर पहुंच रहे हैं ।