कांग्रेस ने लगाया सरकार पर आरोप,10 तारीख बीती, कहां है लाड़ली बहनों के पैसे

203

कांग्रेस ने लगाया सरकार पर आरोप,10 तारीख बीती, कहां है लाड़ली बहनों के पैसे

 

भोपाल: इस महीने की दस तारीख बीत गई है और इस बार अब तक लाड़ली बहनों के खाते में पैसे सरकार ने नहीं जमा किए हैं। यह आरोप प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने सरकार पर लगाया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की किस्त को लेकर पहले बड़े-बड़े होर्डिंग देखने को मिलते थे, जिन पर लिखा रहता था कि लाड़ली बहनों दस तारीख आ रही है। लेकिन इस बार दस तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे नहीं आए।

कांग्रेस ने पूछा है कि क्या कर्ज में कमी हो गई या सरकार की नीयत बदल गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विपक्ष मांग करता है कि लाड़ली बहनों से किया वादा भाजपा निभाए और तीन हजार रुपए की राशि उन्हें देना शुरू करे।