कांग्रेस ने की राजस्थान विधानसभा चुनाव समिति की घोषणा, प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा को बनाया अध्यक्ष

मुख्यमंत्री गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र,मोहन प्रकाश, हरीश, डॉ रघु शर्मा सहित 1 दर्जन से अधिक मंत्रियों को किया शामिल

511

कांग्रेस ने की राजस्थान विधानसभा चुनाव समिति की घोषणा, प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा को बनाया अध्यक्ष

राजस्थान से गोपेंद्र नाथ भट्ट की खास रिपोर्ट

नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को सायं राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। एआईसीसी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस संबंध में नियुक्ति के आदेश जारी किए है ।
इस समिति का अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को बनाया गया है। समिति में सदस्य के रूप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आसाम के प्रभारी रहे भंवर जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश,पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी, पूर्व मंत्री और गुजरात प्रभारी रहें डॉ रघु शर्मा, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश के कृषि और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, खान मंत्री प्रमोद जैन, पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा, सहकारिता मंत्री उदय आंजना, खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, अल्पसंख्यक  मंत्री साले मोहम्मद, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश,  सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव, राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा, खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, श्रम राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई, राज्यसभा सदस्य सांसद नीरज डांगी, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री ललित तुनवाल सहित कुल 29 लोगों को शामिल किया गया है।

WhatsApp Image 2023 07 21 at 10.00.44 AM