कांग्रेस ने 1 दिन पहले MLA सचिन बिरला की सदस्यता समाप्त करने की दी अर्जी, दूसरे दिन लिखा आवेदन वापस दे

पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को दी थी अर्जी

800

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने बडवाह विधायक सचिन बिरला द्वारा दल बदल किए जाने पर विधानसभा से सदस्यता समाप्त करने की पहले अर्जी दी और एक दिन बाद ही उन्होंने इस अर्जी को वापस दिए जाने की गुहार लगा दी।

उन्होंने यह दोनों आवेदन विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को दिये हैं। आवेदन को वापस लिए जाने का कारण में आवश्यक दस्तावेजों की कमी का हवाला दिया गया है।

डॉ. गोविंद सिंह ने सोमवार यानि 9 नवम्बर को विधानसभा अध्यक्ष को आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि सचिन बिरला कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे पर चुनाव लड़े थे और इसी रूप में उनका विधानसभा की सदस्यता का प्रकाशन राजपत्र में हुआ है।

सचिन बिरला 24 अक्टूबर 2021 को एक चुनावी सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए हैं। ऐसे में दल परिवर्तन पर उनकी सदस्यता समाप्त की जाए। इस आवेदन के अगले दिन अचानक डॉ. गोविंद सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को दूसरा आवेदन लिखा।

जिसमें उन्होंने लिखा कि सचिन बिरला द्वारा दल बदल किए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के संबंध में उनके द्वारा जो अर्जी दी गई थी, उस अर्जी में कुछ आवश्यक दस्तावेज की कमी है। इसलिए इस आवेदन पर कोई अग्रिम कार्यवाही नहीं करने और संभव हो तो अर्जी वापस दे दी जाए।