Congress Appointed Incharg for Loksabha Seats: उमंग सिंघार धार, डॉ गोविंद सिंह रीवा और जयवर्धन सिंह गुना के प्रभारी नियुक्त

627

Congress Appointed Incharg for Loksabha Seats: उमंग सिंघार धार, डॉ गोविंद सिंह रीवा और जयवर्धन सिंह गुना के प्रभारी नियुक्त

 

भोपाल: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की सभी सीट्स के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं। वरिष्ठ नेताओं को इन सीटों का प्रभार दिया गया है।

गुना में जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं, वहां MLA और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को प्रभारी बनाया गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को धार का, वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को रीवा का और पूर्व मंत्री बाला बच्चन को रतलाम का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा को देवास और प्रियव्रत सिंह को राजगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। बता दें कि राजगढ़ से दिग्विजय सिंह कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

 

खरगोन का प्रभारी पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधो को बनाया गया है जबकि विदिशा का प्रभारी पी सी शर्मा और एन पी प्रजापति को बनाया गया है।

 

*यहां देखिए पूरी सूची*

IMG 20240326 WA0089