Congress’ Apprehension : विजयपुर उपचुनाव के लिए श्योपुर कलेक्टर को अन्यत्र पदस्थ करें, चुनाव आयोग को पत्र लिखा!

देखिए, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार की 'एक्स' पोस्ट!

424

Congress’ Apprehension : विजयपुर उपचुनाव के लिए श्योपुर कलेक्टर को अन्यत्र पदस्थ करें, चुनाव आयोग को पत्र लिखा!

Bhopal : मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने श्योपुर जिले के कलेक्टर किशोर कन्याल को तत्काल प्रभाव से अन्यत्र पदस्थ किए जाने की मांग की है। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि किशोर कन्याल श्योपुर के कलेक्टर बनाए जाने से पहले वन विभाग में ही उपसचिव के पद पर कार्यरत थे। जबकि, जिले की विजयपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रामनिवास रावत उम्मीदवार हैं। वे वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री हैं।

चुनाव आयोग को लिखे पत्र में उमंग सिंगार ने लिखा कि किशोर कन्याल को चुनाव की घोषणा से 5 दिन पहले पदस्थ किया गया है। पत्र में आशंका व्यक्त की गई है कि भाजपा उम्मीदवार और मंत्री के दबाव में उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाया जा सकता है।

चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना कर बिना पूर्व अनुमति या स्वीकृति के आचार संहिता प्रभावशील होने से 5 दिन पहले चहेते अधिकारी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्योपुर के रूप में पदस्थ किया गया। इससे निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया प्रभावित होने की पूरी संभावना है। अतः विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में निष्पक्ष चुनाव की दृष्टि से किशोर कन्याल को श्योपुर से तत्काल प्रभाव से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।