Congress Attack : भाजपा सरकार ने RSS का एजेंडा माना, तभी OBC के साथ अन्याय!

SC ने 27% आरक्षण के सरकार के प्रमाणों को अधूरा माना

774

Bhopal : पंचायत और नगर निकाय चुनाव में OBC आरक्षण पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने भाजपा की शिवराज सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता अरुण यादव ने ट्वीट करके भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की शिवराज सरकार आरएसएस का एजेंडा लागू करने में सफल हुई। उन्होंने कहा कि 56 फीसदी आबादी के साथ सरकार षड्यंत्र रच रही है। हमें इसी बात की आशंका थी, अन्य पिछड़ा वर्ग को लेकर सरकार की घोर लापरवाही के कारण, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का वह एजेंडा लागू हो गया है जिसमें ‘आरक्षण समाप्ति’ की बात की गई थी!

अरुण यादव ने कहा कि शिवराज सरकार की वजह से प्रदेश की 56% आबादी को भाजपा सरकार के षड्यंत्र के कारण अपने वाजिब अधिकारों से वंचित होना पड़ेगा। पिछड़ा वर्ग से ही संबध मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, यह सौदा और षड्यंत्र भविष्य में आपके लिए घातक होगा।

क्या फैसला दिया SC ने
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में शिवराज सिंह चौहान की सरकार की और से पेश रिपोर्ट अधूरी होने के कारण प्रदेश में ओबीसी वर्ग को चुनाव में आरक्षण नहीं मिलेगा। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राज्य चुनाव आयोग (State Electio Commission) को चुनाव कराने को कहा है। SC ने अपने आदेश में कहा कि आयोग दो हफ्ते में अधिसूचना (Notification) जारी करे। अदालत का कहना है कि ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के लिए तय शर्तों को पूरा किए बिना आरक्षण नहीं दिया जा सकता। SC ने अभी केवल अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) आरक्षण के साथ ही चुनाव कराने को कहा है। अदालत के इस आदेश पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार इस फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन (Review Petition) दाखिल करेगी।