Congress Candidate Declared : बुधनी से राजकुमार पटेल और विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा को कांग्रेस ने मैदान में उतारा!

एमपी की दोनों सीटों के उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार घोषित!

221

Congress Candidate Declared : बुधनी से राजकुमार पटेल और विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा को कांग्रेस ने मैदान में उतारा!

Bhopal : बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। कांग्रेस ने बुधनी सीट पर राजकुमार पटेल को उतारा है। उनका मुकाबला बीजेपी के रमाकांत भार्गव से होगा। विजयपुर सीट से मुकेश मल्होत्रा को टिकट दिया गया, जो वन मंत्री रामनिवास रावत से मुकाबला करेंगे।

बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे। दोनों सीटों के लिए नामांकन 18 से 25 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे। स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी। वहीं, 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

IMG 20241020 WA0139

मुकेश मल्होत्रा ने तीन माह पहले ही कांग्रेस की सदस्यता ली है। 2023 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उन्होंने 44 हजार वोट प्राप्त किए थे और तीसरे नंबर पर रहे थे। एक दिन पहले भाजपा ने बुधनी से रमाकांत भार्गव और विजयपुर से रामनिवास रावत को मैदान में उतारा है। अब जब भाजपा और कांग्रेस ने दोनों सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, चुनावी मुकाबला और अधिक दिलचस्प हो गया है।

बुधनी में मुकाबला रोचक

बुधनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को मैदान में उतारा है। पटेल किरार समाज से आते हैं, जो इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में मौजूद हैं। पटेल मूलत: सीहोर के बखतरा के रहने वाले हैं। पटेल 1993 में इस सीट से विधायक रह चुके हैं, इसलिए उनका नाम क्षेत्र में काफी परिचित है। वे कांग्रेस सरकार में स्कूली शिक्षा विभाग में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। पटेल ने हमीदिया आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज से एलएलबी और एमए की पढ़ाई की है। पटेल का मुकाबला भाजपा के रमाकांत भार्गव से होगा, जो क्षेत्र में एक मजबूत पकड़ रखते हैं।