Congress Candidate For Mayor Post: कांग्रेस में मेयर पोस्ट के लिए अधिकांश नामों पर बनी सहमति

930

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर मेयर पोस्ट के लिए नामों पर सहमति बन गई है। अब केवल अधिकृत घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर से संजय शुक्ला विधायक, उज्जैन से महेश परमार विधायक, सागर से निधि सुनील जैन, बुरहानपुर से गौरी दिनेश शर्मा, ग्वालियर से शोभा सतीश सिकरवार, भोपाल से विभा पटेल, मुरैना से शारदा राजेंद्र सोलंकी, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह, सिंगरौली से अरविंद सिंह चंदेल, छिंदवाड़ा से सुनील उई विधायक और खंडवा से लक्ष्मी यादव के नाम को अंतिम रूप दिया गया है।

माना जा रहा है कि आज रात में इन सब नामों की अधिकृत घोषणा भी हो जाएगी।