कांग्रेस प्रत्याशी सकलेचा ने बनाई कचोरी!
Ratlam : चुनाव का समय नजदीक आ रहा हैं और प्रत्याशी अपने आप को हाइलाइट करने के प्रयास में लगे हैं। मंगलवार को कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा का जनसंपर्क शहर के वार्ड क्रमांक 11 में प्रारंभ हुआ।
जहां सकलेचा महाकाल रेस्टोरेंट कैलाश राव की दुकान पर पहुंचे और वहां पर कचोरी बनाने लगे,यह देख क्षेत्र के रहवासियों ने उन्हें विजय होने की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सकलेचा ने बताया कि हमारे रतलाम की कचोरी का स्वाद भारत में जाना जाता हैं। हमारे शहर में नमकीन, साड़ी, सोना विश्व प्रसिद्ध हैं साथ ही रतलाम की कचोरी का तो क्या कहना… नाम लेते से मुंह में पानी आ जाता हैं। इसके बाद उन्होंने चाचा नेहरू की जयंती मनाते हुए छोटे बच्चों को माला पहनाई और प्यार किया। इसी दौरान वार्ड के बुजुर्गों ने सकलेचा के सिर पर हाथ फेरा और आशीर्वाद दिया।