रतलाम जिले की 5 में से केवल 2 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित , 3 को रखा होल्ड पर

1638

रतलाम जिले की 5 में से केवल 2 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित , 3 को रखा होल्ड पर

रमेश सोनी की खास खबर

रतलाम: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज घोषित 144 उम्मीदवारों में रतलाम जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में से केवल दो विधानसभा क्षेत्र से ही पार्टी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

तीन विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों को होल्ड पर रखा गया है।

IMG 20231015 WA0083

IMG 20231015 WA0085

IMG 20231015 WA0084

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की सूची की प्रतीक्षा लंबे समय से की जा रही थी।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पहले ही संकेत दिए थे कि कांग्रेस पार्टी की सूची श्राद्ध पक्ष के बाद आएगी। आज शारदीय नवरात्रि के पहले दिन सुबह कांग्रेस पार्टी ने अपनी सूची जारी कर सबको चौंका दिया।

 

इधर रतलाम जिले की हम बात करें तो विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों की सूची में आलोट क्षेत्र से मनोज चावला और सैलाना क्षेत्र से हर्षविजय गहलोत को मैदान में उतारने की घोषणा की है।अभी रतलाम शहर,रतलाम ग्रामीण और जावरा-तीनों सीटों से उम्मीदवार की घोषणा होना बाकी है और इनको अभी होल्ड पर रखा गया है।

 

रतलाम से भाजपा ने चेतन कश्यप को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है ऐसे में यहां पर कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा उसे लेकर चर्चाएं जारी है।कांग्रेस के सशक्त युवा उम्मीदवार मयंक जाट ने भाजपा के प्रत्याशी चेतन्य काश्यप की राह आसान कर दी हैं। न्यायालय में विचाराधीन मामले में उनके प्रत्याशी घोषित होने पर ब्रेक लगा दिया।

 

रतलाम ग्रामीण और जावरा विधानसभा क्षेत्र से अभी भाजपा ने भी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।ऐसे में हो सकता है कांग्रेस रतलाम ग्रामीण और जावरा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा होने का इंतजार कर रही है।

 

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र से भी भाजपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं होने से दावेदार प्रत्याशियों में निराशा है।भाजपा में वर्तमान विधायक दिलीप मकवाना को ही टिकट दिए जाने की मांग की जा रही है।

 

कांग्रेस में भी इस सीट को लेकर घमासान मचा हुआ हैं।कल ही कांग्रेस के 14-15 असंतुष्ट सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा हैं जिसमें स्पष्ट किया है कि पार्टी कोई पैराशूट प्रत्याशी और पूर्व अधिकारी को प्रत्याशी घोषित नहीं कर दें नहीं तो हम लोगों के साथ तकरीबन 100 सदस्य पार्टी से त्यागपत्र देंगे।

 

ऐसे में कांग्रेस आलाकमान पर भी पेशोपेश की स्थिति बनी हुई है और दावेदारों और कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं में भी बेसब्री से इंतजार है कि इन सीटों पर किसके नाम की घोषणा होगी।

 

भाजपा की जावरा सीट की हम बात करें तो डॉक्टर लक्ष्मीनारायण पांडे के सुपुत्र राजेन्द्र पांडे जो वर्तमान में विधायक थे जो पिछले चुनाव में अल्पमत से विजय हुए थे ऐसे में भाजपा की आलाकमान पेशोपेश में है।आलोट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है वहां भी पेंच हैं।रतलाम ग्रामीण सीट की बात करें तो विधायक दिलीप कुमार मकवाना के अतिरिक्त और भी उम्मीदवार अपना टिकट घोषित होने की बांट जोह रहे हैं।अब देखते हैं भाजपा और कांग्रेस के इन दावेदारों में से किस किस दावेदारों पर आलाकमान की मुहर लगती हैं।और किसका भाग्योदय होता हैं ?