कांग्रेस CEC की बैठक आज, कांग्रेस घोषित कर सकती है अपने उम्मीदवार

378

कांग्रेस CEC की बैठक आज, कांग्रेस घोषित कर सकती है अपने उम्मीदवार

भोपाल: लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों का चयन करने में कांग्रेस पिछड़ती जा रही है। भाजपा ने जहां सभी 29 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, वहीं कांग्रेस अब तक सिर्फ दस लोकसभा सीटों पर ही उम्मीदवार तय कर सकी है। अब आज होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक टल गई है, यह अब मंगलवार को होगी। इसके बाद ही पार्टी बची हुई 18 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी। हालांकि इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी सीट से सिंगल नाम तय कर लिए हैं, जिन्हें केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा।

सूत्रों की मानी जाए तो स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में किसी भी बड़े नेता का नाम किसी भी सीट से शामिल नहीं किया गया है। कुछ सीटों से पूर्व विधायकों के नाम हैं तो कुछ सीटों से विधायकों के नाम उम्मीदवार के लिए तय किए गए हैं। हालांकि इन पर अंतिम मुहर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगेगी। चर्चा यह भी चल रही है कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, अरुण यादव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को चुनाव लड़ाना चाहता है। अब यह मंगलवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में साफ हो जाएगा कि पार्टी इन नेताओं को चुनाव लड़ाने वाली है या इनका उपयोग चुनाव प्रचार में करेगी।