कांग्रेस चिंतन शिविर:अरुण यादव के पास आए 100 से ज्यादा प्रस्ताव,11 मई को दिल्ली में बैठक

531

भोपाल। कांग्रेस का राजस्थान के उदयपुर में होने वाले चिंतिन शिविर के लिए सुझावों को 11 मई को दिल्ली में फाइनल टच दिया जाएगा। इसमें समिति के सभी सदस्यों के पास आए सुझावों पर चर्चा होगी। एआईसीसी द्वारा किसान एवं खेती विषय पर सुझाव के लिए बनाई गईसमिति में प्रदेश के शामिल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव भी इस बैठक में अपने पास आए सुझावों को रखेंगे।

उदयपुर में 13 से 15 मई तक चिंतिन शिविर आयोजित होने जा रहा है। इसमें इर विषय के सुझावों को लेकर एआईसीसी से अलग-अलग समिति बनाई है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण कृषि और कृषकों से संबंधित मसलों पर विचार करने वाली समिति है। इस समिति की एक बैठक दिल्ली में दो मई को हो चुकी है। इसी दौरान समिति के सभी सदस्यों ने किसानों के बीच जाकर और सोशल मीडिया के जरिए इस संबंध में सुझाव मांगे हैं।

Also Read: Mandsaur News – पशु मेले के रंगमंच पर अश्लील डांस और फूहड़ प्रदर्शन होने पर CMO निलंबित 

प्रदेश कांग्रेस और अरुण यादव के पास 100 से ज्यादा सुझाव आ चुके हैं। हालांकि इसमें मध्य प्रदेश के अलावा तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश सहित देश के आधा दर्जन प्रांतों से भी यादव को सुझाव मिले हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सुझाव उन्हें मध्य प्रदेश से मिले हैं। इन सुझावों को लेकर अरुण यादव को 11 मई को दिल्ली पहुंचना है। जहां पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में इस समिति की बैठक होगी। जिसमें सभी सदस्यों के पास आए सुझावों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें फाइनल टच दिया जाएगा। इसके बाद इनमें से चयनित सुझावों को चिंतन शिविर में रखा जाएगा।