Congress: एमपी में नहीं बन रही है 25 नाम पर सहमति, कमलनाथ के बाद अब खड़गे के बंगले पर बैठक जारी

1341

Congress: एमपी में नहीं बन रही है 25 नाम पर सहमति, कमलनाथ के बाद अब खड़गे के बंगले पर बैठक जारी

भोपाल/ नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कांग्रेस में विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर अभी भी कई नाम को लेकर पैच फंसा हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी 25 ऐसी सीट है जहां पर उम्मीदवारों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है।
कल देर रात तक हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद अभी इन 25 नाम को लेकर अंतिम रूप दिया जाना है। इसे लेकर आज सुबह कमलनाथ के बंगले पर वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। अब यह सब नेता खड़गे के बंगले पर मौजूद हैं और यहां पर इन 25 सीटों को लेकर फैसला किया जाएगा हालांकि खींचतान जारी है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटों में से 144 सीटों के नाम की घोषणा कांग्रेस कमेटी कर चुकी है। शेष नाम को लेकर यह माना जा रहा है कि आज सूची जारी हो जाएगी लेकिन कुछ उम्मीदवारों और दावेदार को लेकर अभी भी खींचतान जारी है।

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आज यह सूची जारी हो सकती है या नहीं?