छतरपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किये,भाजपा में 2 सीटों पर अभी भी अघोषित

573

छतरपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किये,भाजपा में 2 सीटों पर अभी भी अघोषित

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें से 2 ब्राह्मण, 1 ठाकुर, 2 ओबीसी और एक दलित को टिकिट मिली है।

 

वहीं भाजपा ने जिले में अभी भी 2 विधानसभा सीटों (चंदला और बिजावर) पर अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं। स्वाभाविक है कि भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने के इंतज़ार में थी और अब जल्द ही बची अपनी दो सीटों पर घोषित करेगी।

इन सीटों में कांग्रेस ने बिजावर से चरण सिंह यादव को तो वहीं चंदला से हर प्रसाद अनुरागी को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि जिले की चंदला विधानसाभा सीट scst आरक्षित है।

 

● *इन्हें बनाया उम्मीदवार*

 

छतरपुर से आलोक चतुर्वेदी पज्जन,

राजनगर से विक्रम सिंह नाती राजा,

महाराजपुर से नीरज विनोद दीक्षित,

बड़ामलहरा से रामसिया भारती,

बिजावर से चरण सिंह यादव और

चंदला से हर प्रसाद अनुरागी।