जोबट से एसडीएम नरवरिया को हटाने की कांग्रेस ने की मांग, बताया केंद्रीय मंत्री का दामाद

848

भोपाल : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से जोबट के एसडीएम श्यामवीर नरवरिया को तत्काल वहां से हटाने की मांग की है। कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग कार्य के प्रभारी एवं प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जेपी धनोपिया ने चुनाव आयोग में की शिकायत में कहा है कि नरवरिया केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के दामाद है। इस कारण जोबट में उपचुनाव की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है और मतदाताओं पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया जा सकता है, उन्हें प्रलोभन दिया जा सकता है। इससे मतदान निष्पक्ष रूप से सम्पन्न होने में संदेह की स्थिति निर्मित होगी। इसलिए नरवरिया का तत्काल तबादला किया जाए।