Congress Dispute of Ujjain : मुस्लिम नेता पर आपत्तिजनक बात करने वाले शहर कांग्रेस अध्यक्ष का हटना तय!

1389

Congress Dispute of Ujjain : मुस्लिम नेता पर आपत्तिजनक बात करने वाले शहर कांग्रेस अध्यक्ष का हटना तय!

Ujjain : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में संभावित उम्मीदवारों में जंग शुरू हो गई। उज्जैन शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रवि भदौरिया का टेलीफोन पर बातचीत का एक ऑडियो उन पर भारी पड़ गया। उन्हें पहले प्रदेश कांग्रेस ने कारण बताओ नोटिस दिया। बाद में तात्कालिक रूप से उन्हें पद से हटाया गया। सूत्रों के अनुसार यह तय हो गया कि उन पर कार्रवाई की जा रही है और वे अब अध्यक्ष नहीं रहेंगे।

रवि भदौरिया को कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शोभा ओझा का नजदीकी माना जाता है, वे उज्जैन की प्रभारी भी हैं। पार्टी के अंदर से मिली जानकारी के मुताबिक रवि भदौरिया ने जो टिप्पणी की, वो संभवतः शोभा ओझा की शह पर ही की है। क्योंकि, नूरी खान और और शोभा ओझा में आपसी खींचतान है और यह समझा जा रहा था कि पार्टी नूरी खान को उज्जैन (उत्तर) से टिकट दे सकती है।

इस ऑडियो क्लिप में सबसे आपत्तिजनक बात यह सुनी गई कि कोई मुस्लिम नेता धार्मिक नगरी में टिकट नहीं ला पाएगा। यह बात कांग्रेस की फायर ब्रांड नेत्री नूरी खान के बारे में कही गई है। वे हाल ही में अपने समर्थकों के साथ पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ से मिली थी। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बातचीत उन्हें लेकर ही की गई। जिस मुस्लिम नेता का बिना नाम जिक्र किया गया वे नूरी खान ही हैं।

नूरी खान अपने 115 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कमलनाथ से मिली थीं। इनमें 9 पार्षद, 2 ब्लॉक अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष, ब्राह्मण, बैरवा, वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे। इसके बाद शनिवार को 5 मिनट 2 सेकंड की ऑडियो क्लिप वायरल हुई। इसमें दावा किया गया है कि टिकट वितरण को लेकर वरिष्ठ नेताओं से बातचीत हो चुकी है।

कांग्रेस ने जारी किया नोटिस
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रवि भदौरिया को नोटिस जारी करके 3 दिन में जवाब मांगा है। यह भी कहा गया कि समय पर जवाब न मिलने पर आपके विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस नोटिस के कुछ ही देर बाद एक और पत्र जारी किया गया। इसमें साफ लिखा गया कि जवाब मिलने के बाद उस पर विचार किया जाएगा। तब तक के लिए तत्काल प्रभाव से भदौरिया को पद से हटाया जाता है।

IMG 20230620 WA0060

आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया
उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष की इस टेलीफोन ऑडियो क्लिप में उज्जैन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ बटुक शंकर जोशी के बारे में भी आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया। ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद पीसीसी ने रवि भदौरिया को नोटिस दिया था। जबकि, भदौरिया का कहना है कि वायरल ऑडियो क्लिप में जो आवाज सुनाई दे रही है, वो उनकी नहीं है। उन्होंने भाजपा पर इस तरह की शरारत का आरोप लगाया। लेकिन, पार्टी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष पद से हटा दिया है।
बताया गया कि यह बातचीत रवि भदौरिया और नूरी खान के एक समर्थक के बीच फोन पर हुई। दो सप्ताह पहले नूरी खान ने कमलनाथ से मुलाकात की। नूरी खान ने उज्जैन में अल्पसंख्यक सम्मेलन के दौरान उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवारी का दावा पेश किया था। इसके बाद से ही रवि भदौरिया और उनके बीच मतभेद सामने आने की जानकारी है।

इस ऑडियो के बारे में नूरी खान ने कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि मुझे जो कहना होगा मई अपने नेताओं के सामने कहूँगी। इस वजह से मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं देना है। मुस्लिम समाज ने भी रवि भदौरिया के बयान के खिलाफ मीडिया के सामने विरोध जताया था। इसके बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया। लेकिन, अब यह चर्चा गर्म है कि आखिर किसकी शह पर रवि ने किसी मुस्लिम को उज्जैन से टिकट न देने की बात कही है।