Congress Distributed Charges of Districts : AICC के सचिवों को प्रदेश के जिलों के प्रभार सौंपे गए!

MP के प्रभारी ने पांच सचिवों को चुनाव के मद्देनजर जिलों का काम सौंपा!

852
कन्फ्यूज भाजपा कार्यकर्ता और मुद्दे छीनती कांग्रेस...

Congress Distributed Charges of Districts : AICC के सचिवों को प्रदेश के जिलों के प्रभार सौंपे गए!

Bhopal : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के मध्यप्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर AICC द्वारा भेजे गए पांच सचिवों को प्रदेश के जिलों की जिम्मेदारी का बंटवारा कर दिया। इन्हें चुनाव अभियान के साथ चुनाव संबंधी सारे प्रभार दिए गए हैं।

● कुलदीप इंदौरा को रतलाम धार इंदौर उज्जैन मंदसौर नीमच रायसेन विदिशा भोपाल और सीहोर जिले की जिम्मेदारी दी गई है।

● संजय कपूर को अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, बैतूल, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और उमरिया जिले की जिम्मेदारी दी गई।

● सीपी मित्तल को टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सागर, दमोह, कटनी, सतना और रीवा जिले की जिम्मेदारी दी गई।

● शिव भाटिया को शिवपुरी मुरैना भिंड दतिया ग्वालियर गुना अशोकनगर और राजगढ़ जिले की जिम्मेदारी दी गई है।

● संजय दत्त को खंडवा बुरहानपुर खरगोन बड़वानी अलीराजपुर झाबुआ, हरदा, देवास, शाजापुर और आगर मालवा जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।