Indore : महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला और उनकी पत्नी अंजली शुक्ला ने अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी सक्रियता दिखाई। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि यह वक्त भाजपा के द्वारा 20 साल में इंदौर शहर में किए गए कामों के हिसाब लेने का है।
कांग्रेस महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी के साथ विधानसभा राऊ के वार्ड 79,81,80 और 77 में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के साथ सघन जनसम्पर्क किया। क्षेत्र की जनता ने महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला को दिल खोलकर आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कहा कि आज 2050 के इंदौर की बात करने वाली भाजपा यह बताएं कि 20 साल में उन्होंने क्या किया! इंदौर नगर निगम पर 1999 से लेकर अब तक भाजपा का ही कब्जा है।
उन्होंने कितना अच्छा विकास किया, यह तो शहर को थोड़ी सी बारिश में ही मालूम पड़ जाता है। यह तो सारे शहर को आए दिन पैदा होने वाले पानी के संकट से मालूम पड़ जाता है। सारे शहर को बार-बार चौक होने वाली सीवरेज की लाइन से मालूम पड़ जाता है। अब 2050 की बात करते हैं, तो इस बात को करने से पहले अपने 20 साल के कामकाज का हिसाब जनता के बीच में रखिए। आज जनता को जो समस्याएं आ रही है, उन समस्याओं की जिम्मेदारी को स्वीकार कीजिए।