Congress First List : कांग्रेस की 39 उम्मीदवारों की लिस्ट में राहुल, भूपेश और शशि थरूर के नाम!

15 सामान्य वर्ग से, जबकि एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के 24 उम्मीदवार!

865

Congress First List : कांग्रेस की 39 उम्मीदवारों की लिस्ट में राहुल, भूपेश और शशि थरूर के नाम!

New Delhi :-कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 6, कर्नाटक की 7, केरल की 16, तेलंगाना की 4 मेघालय की 2 और लक्षद्वीप, सिक्किम, नगालैंड और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। सूची के मुताबिक, वायनाड से राहुल गांधी, राजनंदगांव से भूपेश बघेल, दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय चुनाव लड़ेंगे।

IMG 20240308 WA0122

तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, मेघालय से विंसेंट पाला और त्रिपुरा वेस्ट से आशीष साहा का नाम सामने आया। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस CEC की अगली बैठक 11 मार्च को होगी। पहली सूची 7 मार्च को हुई बैठक के बाद जारी की गई। केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 39 उम्मीदवारों में से 15 सामान्य वर्ग से हैं, जबकि एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के 24 प्रत्याशी हैं।

बीते दिनों सीईसी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ। इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बताया था कि बैठक में अच्छी चर्चा हुई है। सब सीट पर चर्चा हुई है टिकट वितरण को लेकर चर्चा हुई है। हर पहलुओं में लोगों से राय मांगी गई है।