मणिपुर में कांग्रेस 6 दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है

529
महिला कांग्रेस की उपाध्यक्षों को तवज्जो देने बैठक हुई

अजय कुमार चतुर्वेदी की रिपोर्ट

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में आखिर कांग्रेस के नेतृत्व में प्रोग्रेसिव सैकुलर एलायंस बन गया है। इसमें सीपीआई, सीपीएम, आर एस पी, जनता दल सैकुलर और फारवर्ड ब्लाक शामिल हैं। कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता जयराम रमेश चुनाव की कमान संभाले हुए हैं।

गठबंधन ने साझा चुनावी एजेंडा जारी किया है। इसमें मणिपुर के हितों की रक्षा करने, राज्य में शांति और सौहार्द बनाए रखने, लोक परिवहन बहाल करने, बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने और संविधान की धारा 371(सी) को लागू करने की बात कही गई है।

रमेश का दावा है कि नवगठित गठबंधन एकजुट होकर मणिपुर में स्थाई सरकार देने में सक्षम है।
गठबंधन ने राज्य की सभी 60 सीटों के लिए भी सहमति बन गई है।