EVM की निगरानी करने वालों की निगरानी करा रहीं कांग्रेस, भाजपा निश्चिंत

338

 

EVM की निगरानी करने वालों की निगरानी करा रहीं कांग्रेस, भाजपा निश्चिंत

 

भोपाल: मतदान के बाद स्ट्रांग रुम में रखी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में डले मतों में कोई सेंध न मार ले और कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए विदिशा में कांग्रेस ने ईवीएम और स्ट्रांग रुम की निगरानी करने वालों की निगरानी के लिए भी लोग तैनात कर दिए है। इसी तरह के कई अन्य जिलों में भी देखने में आ रहा है। कुछ जिलों में तो कांग्रेस के प्रतिनिधि ही स्ट्रांग रुम के बाद खाट डालकर चौबीस घंटे निगरानी कर रहे है। वहीं भाजपा इतनी अधिक निश्चिंत है कि कई जगह स्ट्रांग रुम के बाहर उनके प्रतिनिधि ही गायब रहते है। प्रदेश के कई जिलों में स्ट्रांग रुम के निरीक्षण पर निकले चुनाव आयोग के अफसरों ने खुद यह वाकया देखा है।

इस समय प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह और बसंत कुर्रे, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल, इंदौर, रायसेन, सीहोर, विदिशा, देवास, नरसिंपुर, मंडला, डिंडौरी,जबलपुर,रीवा, सतना, पन्ना, सागर, नर्मदापुरम जिलों में स्ट्रांग रुम में रखी ईवीएम के सुरक्षा इंतजामों और मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण करने निकले हुए है। कुछ अधिकारी निरीक्षण कर चुके है और कुछ लगातार निरीक्षण कर रहे है। इस निरीक्षण में विदिशा जिले में यह देखने में आया कि वहां स्ट्रांग रुम की निगरानी के लिए तैनात कांग्रेस प्रतिनिधियों की निगरानी करने के लिए दूसरे कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है। सुरक्ष कर्मी भी वहां पार्टी की ओर से तैनात किए गए है। वहीं कुछ जिलों में स्ट्रांग रुम के बाहर भारतीय जनता पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ही नदारद मिले। कुछ अधिकारियों ने अनौपचारिक चर्चा में इसकी पुष्टि की है।