BJP के 39 के मुकाबले कांग्रेस 66 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान इसी माह करने की तैयारी में

1137
40 Star Campaigner For BJP
BJP Leaders not Happy

BJP के 39 के मुकाबले कांग्रेस 66 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान इसी माह करने की तैयारी में

भोपाल:
भाजपा ने हारी हुई 39 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर टिकट वितरण में कांग्रेस से बाजी मार ली है। इसका जवाब देने के लिए कांग्रेस में गुरुवार शाम से ही हलचल तेज हो गई है। भोपाल से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस के नेता सक्रिय रहे। अब तय किया है कि इस महीने के बचे हुए 12 दिन के भीतर ही कांग्रेस भी लगातार हारने वाली सीटों पर अपने उम्मीदवारों को ऐलान कर, भाजपा के टिकट वितरण का जवाब देगी।

पहले यह माना जा रहा था कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठ अगस्त के अंत में या सितम्बर की शुरूआत में होगी, लेकिन अब यह तय किया जा रहा है कि कांग्रेस भी अगस्त में ही टिकटों की पहली सूची जारी कर देगी। इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तीन-चार दिन में तय हो सकती है। जो इसी महीने होगी और इस महीने के अंत तक कांग्रेस ऐसी 66 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी, जिनमें वह लगातार हार रही है, या दलबदल में कांग्रेस विधायक ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। इन सीटों पर उम्मीदवार चयन को लेकर सर्वे और राय मशवरा सभी आने वाले तीन चार दिन में पूरा कर लिया जाएगा।

ये हैं सीटें
इन सीटों में भोपाल जिले की बैरसिया, गोविंदपुरा के साथ बुधनी, आष्टा, टिमरनी, रामपुर बघेलान, रीवा, मनगंवा, त्योथर, दतिया, शिवपुरी, गुना, बमोरी, शमशाबाद, कुरवाई, बीना, खुरई, सुरखी, सागर, नरयावली, रहली, हटा, पथरिया, शुजालपुर, सुसेनर, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, बदनावर, रतलाम, सुवासरा, मंदसौर, नीमच, जावद, सिरमौर, देवतालाब, सिंगरोली, देवसर, धौहानी, जयसिंहनगर, अनूपपपुर, मुडवारा, सिहोरा, जबलपुर कैंट, पनागर, सिपनी, पिपरिया, नर्मदापुरम, सांची, सारंगपुर, देवास, इंदौर-2, इंदौर-4, सांवेर, खातेगांव, बागली, हरसूद, बुरहानपुर, खंडवा, पंधाना, अशोकनगर, मुंगावली, चंदला, बिजावर शामिल हैं।