Congress: किसान न्याय यात्रा आज नर्मदापुरम में,जीतू पटवारी, अरुण यादव सहित जुटेंगे किसान नेता

350

Congress: किसान न्याय यात्रा आज नर्मदापुरम में,जीतू पटवारी, अरुण यादव सहित जुटेंगे किसान नेता

भोपाल:प्रदेश के किसानों को सोयाबीन का 4892 रुपए प्रति क्विंटल का न्यूतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) घोषित होने के बाद भी कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा जारी है। यह यात्रा अब आज नर्मदापुरम संभाग में पहुंच रही है। इस यात्रा में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव भी शामिल होंगे। ये सभी इटारसी से नर्मदापुरम तक इस यात्रा में आएंगे।

किसान न्याय यात्रा में नर्मदापुरम संभाग के बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम जिलों के किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेता शामिल होंगे। सभी लोग पहले इटारसी पहुंचेगे इसके बाद नर्मदापुरम तक जाएंगे। इस यात्रा में ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। दोपहर में नर्मदापुरम में जनसभा भी की जाएगी।

कांग्रेस का आरोप है कि किसानों से किए गए वादों को प्रदेश सरकार पूरा नहीं कर रही है। धान के लिए 3,100 रुपये और गेहूं के लिए 2,700 रुपये प्रति क्विंटल देने का वादा किया गया था, लेकिन अब सरकार अपने ही वादों से मुकर गई है। सरकार ने सोयाबीन के लिए 4,892 रुपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित किया है, लेकिन बाजार में इसका भाव सिर्फ 4,000 रुपये के आसपास है। ऐसे में किसानों को उनकी लागत तक नहीं मिल पा रही है।

किसान न्याय यात्रा की शुरूआत 10 सितम्बर को मंदसौर जिले के गरोठ से हुई। इसके बाद यह यात्रा शुक्रवार को 13 सितंबर को यह यात्रा टिमरनी से होशंगाबाद पहुंचेगी, 15 सितंबर को आगर मालवा और 22 सितंबर को इंदौर में बड़ी रैली का आयोजन होगा।