कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा का प्रचार किया- बोले विधायक डॉ शर्मा

789

कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा का प्रचार किया- बोले विधायक डॉ शर्मा

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डा. सीतासरन शर्मा व नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने एक पत्रकारवार्ता में नगर के विकास के अपने महत्वाकांक्षी एजेंडे को विस्तार से बताया। विधायक डा. शर्मा ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि इस बार नपा चुनावों में कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा का प्रचार किया अतः यदि अध्यक्ष निर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी को कांग्रेस के 6 पार्षदों ने भी यदि अपना वोट दिया तो इस पर किसी को अचरज नहीं करना चाहिए।

ज्ञात रहे कि नपा में भाजपा के 20 प्रत्याशी निर्वाचित हुए थे जबकि भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को 26 वोट मिले थेl

उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए कहा कि करोड़ों की लागत से अंडर ड्रेनेज को अमलीजामा पहनाना, शहर के बाहर ग्राम पीपल ढाणा में गौ वंश सरंक्षण के लिए एक बड़ी गौ शाला बनाना, मल्टिस्टोरी पार्किंग बनाना, कम समय में अधिकाधिक पी एम आवास बनाना आदि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि शहर को ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी बनाना, हमारी प्राथमिकता रहेगी। इस हेतु शहर के कचरे के निष्पादन के लिए हम विशेषज्ञों की सलाह से एक बड़ा प्रोजेक्ट शीघ्र ही प्रारंभ करेंगे।

उन्होंने कहा कि आवारा मवेशियों की शहर में एक जटिल समस्या है।जिसको लेकर विधायक सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन में एक योजना बना रहे है। जल वितरण प्रणाली को सुगम करेंगे।

राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र आदि अन्य छोटी समस्याओं के लिये एक एप तैयार किया जा रहा है जिसमें घर बैठे ही आवेदन किया जा सकेगा।

पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता पीयूष शर्मा, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, नपा में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, जिला महामंत्री मुकेश मैना, जिला उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल, गोपाल शिवदासानी, दीपक अथोत्रा सहित करीब 15 भाजपा पार्षद उपस्थित थे। पत्रकारवार्ता का संचालन जयकिशोर चौधरी ने व आभार प्रदर्शन मनीष ठाकुर ने किया।