Congress Leader’s Bullying: राजधानी में कांग्रेस नेता ने दिखाई दबंगई, रातोंरात खोदा सरकारी मार्ग, लगाई फेसिंग

आवागमन के लिए हो रही परेशान

329

Congress Leader’s Bullying: राजधानी में कांग्रेस नेता ने दिखाई दबंगई, रातोंरात खोदा सरकारी मार्ग, लगाई फेसिंग

भोपाल
राजधानी में एक कांग्रेस नेता ने दबंगई और गुंडागर्दी दिखाते हुए रातोंरात रातीबड़ क्षेत्र में स्थित आमला-खारी गांव का मुख्य मार्ग खोद दिया। कांग्रेस नेता ने ग्रामीणों को धमकाया और लोक निर्माण विभाग की पक्की डामर वाली सड़क को खोदकर उसमें फेंसिंग भी कर दी है। यह मामला मंगलवार देर रात का है। बुधवार को रास्ता बंद होने के कारण पांच हजार से अधिक आबादी को आवागमन में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। वर्तमान में जुताई-बुबाई के कारण खेतों से निकलने में भी जनता परेशान हो रही है। इस मामले में आमला ग्राम सरपंच, जनपद सदस्य, लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री, तहसीलदार हुजूर सहित अन्य विभागीय अफसरों ने रातीबड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, इस मामले में कांग्रेस नेता का दावा है कि यह जमीन उनकी है। उनकी जमीन से सड़क निकली थी, तो उन्होंने बंद कर दी।

रातीबड़ थाना पुलिस कर रही है पड़ताल
आमला ग्राम पंचायत की सरपंच सौरभ बाई और जनपद सदस्य बढ़झिरी पुष्पा बाई ने रातीबड़ थाने में शिकायती आवेदन में कहा है कि कांग्रेस नेता योगेश कटारे की जमीन आमला गांव में है। उनके मूंडला जोड़ से आमला-खारी की ओर जाने वाले सरकारी सड़क, आमला नल-जल योजना की पाइपलाइन को मंगलवार देर रात जेसीबी से खोद दी है। बिना सूचना के यह काम होने से पांच हजार से अधिक ग्रामीणजन आवागमन के लिए परेशान हो रहे हैं।

इसी तरह, लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री राजेश कुमार यादव ने रातीबड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मूंडला जोड़ से आमला-खारी मार्ग को मंगलवार को दो स्थानों पर खोदकर आवागमन अवरुद्ध किया गया है। रास्ता बंद होने से ग्रामीणजन परेशान हो रहे हैं। साथ ही सड़क खोदकर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। इस पर कानूनी कार्यवाही की जाए।

इस मामले में योगेश कटारे का कहना है कि यह मेरी जमीन है, जिस पर सड़क बनी है। मैं अपने खेत में काम करवा रहा हूं। योगेश कटारे पूर्व गृहमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के बेटे और पूर्व विधायक एवं वर्तमान में अटेर से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के भाई हैं।