Congress Leaders Joins BJP: पूर्व MLA, जनपद अध्यक्ष सहित 5 ज़िलों के कई कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

Congress Leaders Joins BJP: पूर्व MLA, जनपद अध्यक्ष सहित 5 ज़िलों के कई कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

435

Congress Leaders Joins BJP: पूर्व MLA, जनपद अध्यक्ष सहित 5 ज़िलों के कई कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

 

भोपाल: एमपी में कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। आज पूर्व MLA, जनपद अध्यक्ष सहित 5 ज़िलों के कई कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए।

 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं वरिष्ठ नेता व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष छिंदवाडा जिले के साहू समाज के राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला पदाधिकारी एवं कांग्रेस के बड़वानी जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह राठौर दरबार व जिले के कांग्रेस पदाधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यो से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं व साहू समाज के राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला पदाधिकारियों को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। छिंदवाड़ा जिले से कांग्रेस के नेता व राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रकाश साहू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री गिरीश साहू, नगर अध्यक्ष श्री सोनू साहू, युवा जिलाध्यक्ष श्री दीपक साहू, राजनैतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री अंबर साहू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी पार्टी में शामिल हुए हैं। बड़वानी जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह राठौर दरबार, मंडल अध्यक्ष श्री संजय गोयल, पूर्व नगर अध्यक्ष श्री किशोरीलाल, श्री सावन मखवाने, श्री महेश जुलवान्या बडो, श्री आदित्य निगवाल, श्री संजू बडोले, श्री राकेश बडोले, श्री जैतराम डेहरिया, वैश्य समाज नगर अध्यक्ष श्री अंतिम अग्रवाल, महामंत्री श्री सलील बंसल, साहू समाज के जिलाध्यक्ष श्री नवनीत साहू, श्री राजेन्द्र सिंह राठौर, श्री सौरभ राठौर सहित बडी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

 

*गंजबासौदा जनपद अध्यक्ष सहित कांग्रेस नेताओं ने ली पार्टी की सदस्यता*

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं वरिष्ठ नेता व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष गंजबासौदा जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू देवेन्द्र सिंह रघुवंशी, सीधी जिले से कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री श्रीमती रंजना मिश्रा, जिला महामंत्री श्री रोहित मिश्रा एवं को-ऑपरेटिव सेल के प्रदेश महामंत्री श्री सुरेश पांडे सहित कांग्रेस के नेता एवं जनप्रतिनिधियों ने पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में कांग्रेस की गंजबासौदा जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू देवेन्द्र सिंह रघुवंशी, सीधी जिले से कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री श्रीमती रंजना मिश्रा, जिला महामंत्री श्री रोहित मिश्रा एवं को-ऑपरेटिव सेल के प्रदेश महामंत्री श्री सुरेश पांडे, इंदौर से एनसीपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सारिका उपाध्याय सहित गंजबासौदा के जनपद सदस्य, सरपंच एवं पूर्व सरपंच शामिल है।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री शरदेन्दू तिवारी एवं विधायक श्रीमती रीति पाठक, विधायक श्री हरि सिंह रघुवंशी, विदिशा जिला अध्यक्ष श्री राकेश जादौन एवं श्री प्रयागराज रघुवंशी उपस्थित रहे।

 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं वरिष्ठ नेता व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष पार्टी की रीति-नीति और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर सीधी जिले से कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री श्रीमती रंजना मिश्रा, जिला महामंत्री श्री रोहित मिश्रा एवं को-ऑपरेटिव सेल के प्रदेश महामंत्री श्री सुरेश पांडे ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री सरतेंदू तिवारी एवं श्री विधायक श्रीमती रीति पाठक उपस्थित रहीं।

IMG 20240214 WA0069

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं वरिष्ठ नेता व न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री हर्षित गुरु, कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री राकेश रघुवंशी, कांग्रेस नेत्री श्रीमती रश्मी पाण्डे, पार्षद श्रीमती अनुजा गुरू, श्रीमती रश्मी मिश्रा, श्रीमती दीक्षा सोनी, पार्षद श्री विशाल शंकुल, पार्षद श्री गौरव पालिवाल, पार्षद श्री शकिल खान, श्री दिलीप नामदेव, श्री संजय शंकुल एवं श्री राजा तिवारी सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी एवं सुश्री राजो मालवीय उपस्थित रहीं।

 

*प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पार्टी का विस्तार हो रहा है-श्री विष्णुदत्त शर्मा*

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज छिंदवाड़ा जिले के सैकड़ों नौजवानों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। बड़वानी जिला कांग्रेस के 15 वर्षों से अध्यक्ष रहे और पूर्व विधायक श्री वीरेंद्र सिंह दरबार भी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। मैं सभी का भाजपा परिवार में स्वागत करता हूं। राम नाम की गंगा बह रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को आगे ले जाने के लिए जारी इस यात्रा में सभी सम्मिलित होने के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पार्टी का विस्तार हो रहा है। हम सब मिलकर पार्टी को और मजबूत बनाएंगे।