नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक 14 को

645

नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक 14 को

भोपाल: नेता प्रतिपक्ष का चुनाव करने के लिए कांग्रेस ने अपने विधायक दल की बैठक बुला ली है। यह बैठक 14 दिसंबर को होगी। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमेन जितेंद्र सिंह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। सभी विधायकों को इस संबंध में मंगलवार को सूचना भेज दी गई है। बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी। गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष के लिए तीन नामों की चर्चा चल रही है। जिसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, रामनिवास रावत और बाला बच्चन के नाम पर इस बैठक में चर्चा हो सकती है।