Congress Meeting : कांग्रेस की भोपाल में हुई हाई लेवल मीटिंग में चुनाव पर चर्चा!

वेणुगोपाल की मौजूदगी में हुई इस बैठक में चुनाव रणनीति पर बात हुई!

776

Congress Meeting : कांग्रेस की भोपाल में हुई हाई लेवल मीटिंग में चुनाव पर चर्चा!

Bhopal : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर आज शाम आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की इस बैठक के लिए एआईसीसी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल विशेष रूप से भोपाल आए थे।

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों पर चर्चा की गई। रिसकर बाहर आई खबरों में कहा गया कि इस बैठक में अल्पसंख्यक वर्ग का एक भी कांग्रेस नेता उपस्थित नहीं हुआ। ऐसा क्यों हुआ, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ। बाहर आए किसी नेता ने भी इस बारे में पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दिए।

इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, सुरेश पचौरी, डॉ गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति भी उपस्थित थे। इसके अलावा कांतिलाल भूरिया, शोभा ओझा, बाला बच्चन, कमलेश्वर पटेल, सुरेंद्र चौधरी, अजय सिंह राहुल भैया, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा और महेंद्र जोशी, विवेक तंखा, रामेश्वर नीखरा भी उपस्थित थे।