Congress Meetings: प्रकोष्ठ और विभागों की बैठक से मीडिया विभाग नहीं रहा मौजूद,बैठक से पहले हुआ था दो नेताओं में विवाद

768

Congress Meetings: प्रकोष्ठ और विभागों की बैठक से मीडिया विभाग नहीं रहा मौजूद,बैठक से पहले हुआ था दो नेताओं में विवाद

भोपाल: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार से लेकर बुधवार तक लगातार बैठकें की। इस दौरान बुधवार को हुई प्रकोष्ठ और विभागों की बैठक में जहां दो नेताओं के बीच विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं मीडिया विभाग की ओर से किसी की भी उपस्थिति नहीं होने को लेकर भी पार्टी के अंदर कयासबाजी का दौर तेज हो गया है।

सूत्रों की मानी जाए तो बुधवार को बैठक होने से पहले सभी लोग प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान दो नेताओं के बीच में विवाद हो गया। दोनों एक दूसरे को लेकर जमकर बरसे। इस दौरान प्रकोष्ठ और विभागों के प्रदेश अध्यक्षों ने दोनों नेताओं को समझाया, तब जाकर विवाद शांत हुआ। बाद में कुछ लोगों ने इस विवाद की जानकारी जीतू पटवारी को भी दी। वहीं दोनों नेताओं से अकेले में भी पटवारी ने बात की। हालांकि इसके बाद मामला शांत हो गया।

वहीं मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा इंदौर में होने के कारण इस बैठक में नहीं आ सके। उनकी और से किसी अन्य पदाधिकारी को इस बैठक में नहीं भेजा गया। मीडिया विभाग की ओर से अनुपस्थिति को लेकर भी अब तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।